PICS: एशियन चैंपियनशिप में देवभूमि की ये बेटी दिखाएगी अपना हुनर

Tuesday, Oct 25, 2016 - 03:18 PM (IST)

रामपुर बुशहर: हिमाचल की बेटी ज्योतिका दत्ता एशियन चैंपियनशिप में हुनर दिखाने जा रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय तलवारबाजी टीम ज्योतिका दत्ता के नेतृत्व में एशियन चैंपियनशिप के लिए जापान के टोक्यो पहुंच गई है। टीम में केरल की स्तेफिया और अस्वथीए, पंजाब से पवनदीप कौर तथा हिमाचल की प्रीतिका भी शामिल हैं। 


जानकारी के मुताबिक रोहड़ू क्षेत्र की ज्योतिका दत्ता पहले भी भारतीय तलवारबाजी टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं। टोकियो में 25 से 30 अक्तूबर तक एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप होगी। खास बात तो यह है कि हिमाचल की बेटी ज्योतिका के हाथ में एक बार फिर भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है।


25 से 30 अक्तूबर तक होगी एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप
टोकियो रवाना होने से पहले ज्योतिका दत्ता ने कहा कि भारतीय तलवारबाजी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा है। टीम लंबे समय से एशियन मुकाबलों के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी। अब टीम एशियन तलवारबाजी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक हासिल करेगी। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स में भी टीम इंडिया ने रजत पदक जीता है। ये मुकाबले 14 से 17 जुलाई तक हुए।