इन्वैस्टर मीट में भाग लेने वीरभद्र नई दिल्ली रवाना

Sunday, Oct 04, 2015 - 06:51 PM (IST)

शिमला: दूसरे चरण की इन्वैस्टर मीट में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार को दोपहर बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इन्वैस्टर मीट का आयोजन 5 अक्तूबर को किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वयं निवेशकों से मंत्रणा करेंगे। इस आयोजन के लिए नामी औद्योगिक घरानों से संबंध रखने वाले करीब 1500 निवेशकों को निमंत्रण दिया गया है। इसमें टाटा, अशोका लेलैंड, जेके टायर, हीरो मोटर, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और सैमसंग जैसी कंपनियों के मालिकों को न्यौता दिया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए उद्योगपतियों की प्रमुख संस्था सीआईआई का सहयोग लिया गया है। इससे पहले सरकार 3 महानगरों में इन्वैस्टर मीट का आयोजन कर चुकी है। सरकार के अनुसार पहले चरण की इन्वैस्टर मीट के अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
 
दिल्ली के बाद लुधियाना में होगा आयोजन
नई दिल्ली के बाद इन्वैस्टर मीट का आयोजन पंजाब के निवेशकों को लुभाने के लिए लुधियाना में किए जाने की योजना है। लुधियाना को इन्वैस्टर मीट के लिए इसलिए चुना गया है ताकि कपड़ा उद्योग से जुड़े निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। राज्य सरकार का मानना है कि निवेशक हिमाचल प्रदेश आना चाहते हैं। राज्य में दभोटा, कंदरौड़ी और पंडोगा नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, जहां पर निवेशकों को लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नई दिल्ली के बाद लुधियाना में इन्वैस्टर मीट का आयोजन करवाने से राज्य में कपड़ा उद्योग को बल मिल सकेगा।