अब बॉर्डर पर सेना भी होगी हाइटेक!

Sunday, Oct 04, 2015 - 12:10 PM (IST)

केलांग (लाहौल-स्पीति): देश की सरहदों को सड़क से जोड़ने की मुहिम के बीच रक्षा मंत्रालय अब सेना के लिए हाई स्पीड दूरसंचार नेटवर्क को भी मजबूत कर रहा है। आपको बता दें कि अब बार्डर पर सेना हाइटेक होगी। दरअसल भारतीय सेना अब ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए 4 जी सेवा से बार्डर पर लैस होगी। 


जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को नीड फॉर स्पीड का नाम दिया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 2 वर्ष लगेंगे। इसी प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल और जम्मू के लेह-लद्दाख से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा में तैनात सेना के ट्रांजिट तथा बेस कैंपों के लिए 4 जी नेटवर्क की ओएफसी बिछाने का का काम शुरू हो गया है। 


हिमाचल और लद्दाख के लिए ये केबल लाइन चंडीगढ़ से बिछाई जा रही है। बी.एस.एन.एल. हिमाचल सर्किल के डीजीएम प्रोजेक्ट हरीश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ से हिमाचल के बॉर्डर तक 4 जी सेवा के लिए ओएफसी बिछाने का काम चल रहा है। मौसम ने साथ दिया तो इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।