विधानसभा अध्यक्ष को धमकी देने वाले की तलाश में पुलिस टीम पंजाब रवाना

Wednesday, Sep 30, 2015 - 09:11 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल को धमकी देने वाले की तलाश में पुलिस की टीम पंजाब रवाना हो गई है। सूचना के अनुसार मामले की जांच के तहत पुलिस ने आरोपी के बारे में व्यापक जानकारियां जुटा लीं। ऐसे में उसकी धरपकड़ को लेकर एक टीम बुधवार को पंजाब रवाना की गई। इसके साथ ही जिस मोबाइल नंबर से विस अध्यक्ष को धमकी मिली थी, उस नंबर की कॉल डिटेल भी पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है।

 

पुलिस जांच में पाया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष को धमकी भरी कॉल पंजाब से आई थी, ऐसे में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस का एक दल जल्द पंजाब को रवाना किया है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते जांच में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती, ऐसे में सभी तथ्यों को गंभीरता से खंगाला जा रहा है। बीते दिनों प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी एक व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से दी गई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया, ऐसे में बृज बिहारी लाल बुटेल की तरफ से विधानसभा सचिव के ओएसडी राम रत्न वर्मा ने थाना बालूगंज में शिकायत दर्ज करवाई थी।