वीडियो में देखें, हिमाचल के किन्‍नौर में भयानक बस हादसा, 20 लोगों की मौत

Wednesday, Sep 02, 2015 - 05:28 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मंगलवार को एक निजी बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना नथपा के समीप उस समय हुई, जब बस रेकोंग पेओ से रामपुर कस्बे की ओर जा रही थी।


पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि शिमला से लगभग 180 किमी दूर बस सड़क से नीचे फिसल गई। घटना में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों को भावनगर और रामपुर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। अधिकांश मृतक किन्नौर और शिमला जिलों के थे। किन्नौर के उपायुक्त नरेश नाथ ने कहा कि बचाव और राहत कार्यों के लिए पुलिस और होम गार्ड्स के अतिरिक्त सेना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण से मदद मांगी गई।


मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की अदालती जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं।