स्क्रब टाइफस ने निगली एक और जान

Friday, Aug 28, 2015 - 09:11 PM (IST)

शिमला: स्क्रब टाइफस यानी जानलेवा बुखार से कुल्लू के आनी की 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। अभी तक प्रदेश में स्क्रब टाइफस के कारण 8 लोगों की मौत हो चुकी है और स्क्रब टाइफस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है।

आईजीएमसी में हर दिन 8 से 10 स्क्रब टाइफस के मामले सामने आ रहे हैं। चिकित्सक स्क्रब टाइफस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सकों को विशेष हिदायतें भी जारी की गई हैं। स्क्रब टाइफस के लक्षण देखे जाने पर तुरंत चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी गई है और समय पर उपचार से स्क्रब टाइफस का पूरी तरह से उपचार संभव है।

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डा. रमेश चंद ने बताया कि जिला कुल्लू के आनी की महिला की स्क्रब टाइफस के कारण मौत हो गई है जिसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा था।