कांग्रेस नेत्री ने की आनंद शर्मा पर हमले की निंदा, कहा- जेएनयू में जो हुआ वो शर्मनाक

Monday, Feb 15, 2016 - 12:57 PM (IST)

शिमला: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ की गई धक्का-मुक्की पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त दोषी छात्रों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे मामले सामने न आएं।


आशा कुमारी ने कहा है कि विश्वविद्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ जिस तरह की गुंडागर्दी ए.बी.वी.पी. के छात्रों ने की है, वह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ धक्का-मुक्की करने वालों पर जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी। राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा के साथ घटित हुए मामले की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुलदीप राठौर ने भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है, न की इसकी आड़ में हिंसा को बढ़ावा देने का।