जानिए, कब से ठप हो जाएगी हिमाचल में Ambulance सेवाएं

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2016 - 01:40 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में 102 और 108 चलाने वाले चालकों की यूनियन ने 17 जून को एंबुलेंस का संचालन ठप करने की चेतावनी दी है।


संगठन पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि कंपनी कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है। ऐसे में वे 17 जून को सभी गाड़ियों की चाबी सरकार को सौंपकर हड़ताल पर जाएंगे। बता दें कि निजी कंपनी से समझौता खत्म कर सरकारी विभाग में मर्ज करने की मांग कर रहे 102 तथा 108 कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 108 और 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी जी.बी.के.एम.आर.वाई. के साथ इंटक पदाधिकारियों और चालकों की बैठक में कंपनी ने प्रताड़ित कर्मचारियों के हित में कोई फैसला नहीं लिया। संगठन के पदाधिकारी पूरन चंद ने कहा कि 9 मई को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुए करारनामे में सरकार ने माना था कि कंपनी किसी भी कर्मचारी के मानदेय में किसी प्रकार की कटौती नहीं करेगी और न ही किसी कर्मचारी को सेवा से निकाला जाएगा। इसके बावजूद कंपनी कर्मचारियों को डरा धमका कर अन्य कर्मचारियों को भी निकालने की कोशिश कर रही है और सरकार के आदेश के बावजूद कंपनी नई भर्ती कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News