Watch Pics: छोटे से गांव की रहने वाली इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने जीता सबका दिल
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2016 - 12:16 PM (IST)

शिमला: भीड़ साहस तो देती है, लेकिन पहचान नहीं बनती। पहचान बनाने के लिए कुछ अलग करके दिखना होता है। छोटी सी उम्र में एक्टिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाली आलिशा पंवर में भी कुछ ऐसा ही जज्बा था। बताया जा रहा है कि हिमाचल के कुनिहार के छोटे से उच्चा गांव की रहने वाली आलिशा मुंबई में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही है। बचपन से ही टीवी देखकर एक्टिंग करना आलिशा का शौक था।
''जमाई राजा'' सीरियल में मिला लीड रोल
बता दें कि आलिशा ''जी टीवी'' के सीरियल ‘जमाई राजा’ में लीड रोल कर रही है। उसके आन्या के किरदार की खूब तारीफ हो रही है। इसके अलावा एंड टीवी पर प्रसारित ''बेगू सराय'' में एक मुस्लिम महिला का रोल निभा रही है। इतना ही नहीं आलिशा को मुस्लिम महिला नजमा के रोल के लिए उर्दू सिखनी पड़ी। कड़ी मेहनत के बाद उर्दू बोलने में वो सफल हुई।
एक्टिंग के लिए क्या है जरूरी
आलिशा ने बताया कि उसे बचपन से डांस का शौक था, वो स्कूल के हर फंक्शन में डांस किया करती थी। स्कूल के दिनों में एक्टिंग करके वो टीचर्स और दोस्तों को दिखाती थी। उसकी एक्टिंग को देखकर आलिशा को शॉर्ट बजट की फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फिल्म ‘अक्कड़-बक्कड़ बॉम्बे बो’ में उन्होंने पहली बार एक्टिंग की थी। आलिशा ने बताया कि सेट पर जाने से पहले किरदार की वेरिएशन और इमोशन की जानकारी जरूर होनी चाहिए।
रह चुकी हैं मिस शिमला
खास बात तो यह है कि आलिशा को मिस शिमला का खिताब भी मिला है। वो 2011 में मिस कुनिहार और 2012 में मिस शिमला ब्यूटी बनी थी। 12 साल की उम्र में उन्होंने एक नैशनल चैनल के शो ‘नाचे गाएं धूम मचाए’ में डांस भी किया था।
कैसे मिला सीरियल में काम
बता दें कि आलिशा ने शिमला के तारहाल स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद उसने सेंट बीड्स कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ली है। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही ऑडिशन के जरिए सीरियल में उनका सिलेक्शन हुआ था। दिसंबर 2014 में आलिशा शिमला से मुंबई चली गई। वहां सीरियल ''बेगूसराय'' के लिए आलिया को सिलेक्ट कर लिया गया। मार्च 2015 से सीरियल ''बेगूसराय'' में नजमा के रोल में आलिया दिख रही हैं। आलिशा ने कहा कि वो अब भी शिमला की यादों को भूला नहीं पाई है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय फैमिली को दिया है।