इस काम में हिस्सा लेने शिमला पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

Monday, May 30, 2016 - 02:37 PM (IST)

शिमला: अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को राजधानी के गेयटी में आयोजित मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह सोमवार देर रात सड़क मार्ग से शिमला के होटल मरीना में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक उनके साथ उनकी मां दुलारी भी शिमला आई है। इतना ही नहीं इला अरुण भी अनुपम खेर से कल मुलाकात करेगी। वहीं, ऐहितहासिक गेयटी थियेटर में सोमवार को ‘नमस्ते’ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के निर्देशक केके रैना हैं। 


अंग्रेजी में लिखे नाटक का हिंदी अनुवाद इला अरुण ने किया है। वही नाटक की लेखक भी इला ही है। नाटक का पूरा मंचन फैमिली ड्रामे पर आधारित है। नाटक में मुख्य किरदार इला अरुण का है। नाटक की शुरूआत कृष्ण जन्माष्टमी से शुरू होती है। जोकि जन्माष्टमी पर देश लौटता है। नाटक के दौरान अपनी महिला मित्र को साथ लाता है। दूसरे धर्म होने के कारण वह हिंदू धर्म को अपनाना नहीं चाहती। जबकि व्यक्ति भी उसके धर्म को सही मानता है। नाटक में कई अनसुलझी पहेलियों को दर्शाया गया है। नाटक का मूल उद्देश्य नए और पुराने विचारों में विश्वास को खत्म होना के बारे में बताया गया है।