PICS: यहां जान जोखिम में डालकर उफनती खड्ड पार कर रहे बच्चे

Tuesday, Aug 02, 2016 - 09:55 AM (IST)

खैरा (कांगड़ा): हिमाचल के कांगड़ा जिले में बच्चे पढ़ाई के लिए जान जोखिम में डाल कर उफान पर आई खड्ड को पार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जयसिंहपुर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलू के बच्चों को पढ़ाई के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। स्कूल के रास्ते में खड्ड पड़ती है। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। पपलाह पंचायत के कुरू, केलन, बशूं, पंजलेहड़, भगलाल गांवों के दर्जनों बच्चे कोटलू स्कूल में पढ़ते हैं।


बरसात की छुट्टियां खत्म होते ही सोमवार को स्कूल शुरू हुए। 15 किलोमीटर का सफर कर बच्चे देरी से स्कूल पहुंचे। लेकिन भारी बारिश होने के चलते खड्ड उफान पर थी। हैरानी की बात तो यह है कि यहां बस सुविधा भी नहीं है। अभिभावकों ने किराए की टैक्सी आदि कर बच्चे 15 किलोमीटर का सफर कर वाया शिवनगर, लाहट, रिट्ट होकर कोटलू स्कूल पहुंचाए। जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा का कहना है कि गांववासियों की पुल की मांग जायज है। वह शीघ्र ही कोटलू को जोड़ने वाले पुल के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से बात करेंगे।