अच्छी खबर: अब डिपो से बिना राशनकार्ड उपभोक्ता खरीद सकेंगे ये 6 सस्ती दालें

Saturday, Jul 30, 2016 - 05:14 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के लोगों को अब सरकारी राशन की दुकानों में सस्ते दामों पर दालें मिलेंगी। बता दें कि अब खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो में माश, दाल चना, राजमा, काला चना, रौंगी और मसूर की दाल को ओपन रेट पर बेचने का फैसला लिया है। ये दालें बाजार मूल्य की अपेक्षा 10 फीसदी कम दाम पर मिलेंगी।


खाद्य आपूर्ति निगम ने दालों के टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। अगले महीने डिपुओं में ये दालें पहुंचाई जाएंगी। हालांकि 70 रुपए से कम दालें नहीं हैं। माह की दाल 180 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। हिमाचल में महंगाई की मार ज्यादा न पड़े। इसके चलते सरकार ने डिपो में ओपन दाम पर दालें बेचने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि डिपो के द्वारा बेचे जाने वाली कुल 6 दालें होंगी। अगर दालों में शिकायत आती है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


कोई भी उपभोक्ता ले सकेगा दाल
जरूरी नहीं कि ये दालें राशनकार्ड उपभोक्ताओं को ही मिलेगी। कोई भी व्यक्ति इन दालों को ले सकता है। इतना ही नहीं इन्हें कोई भी बाजार मूल्य की अपेक्षा सस्ते दाम पर ले सकता है।