रघुनाथ मंदिर अधिग्रहण मामला: HC ने 11 अगस्त तक लगाई रोक
punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 05:30 PM (IST)

शिमला: श्री रघुनाथ मंदिर कुल्लू के अधिग्रहण के निर्णय को लेकर हिलोपा प्रमुख व भगवान रघुनाथ के छड़ीबदार महेश्वर सिंह द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज 1 अगस्त को सुनवाई हुई। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मंदिर के अधिग्रहण पर 11 अगस्त पर रोक लगा दी है। अब 11 अगस्त से पहले कोर्ट में प्रदेश सरकार अपना जवाब दायर करेगी।
बता दें कि याचिका में महेश्वर सिंह ने आरोप लगाया है कि रघुनाथ मंदिर एक निजी मंदिर है, जिसका अधिग्रहण करने का अधिकार सरकार के पास नहीं है। हालांकि इससे पहले राज्य सरकार प्रदेश के कई मंदिरों का अधिग्रहण कर चुकी है।