पंजाब के 35 जिलों में लगेंगी वी.वी.पैट मशीनें, वोट डालने के बाद निकलेगी पर्ची

Tuesday, Jan 17, 2017 - 10:42 AM (IST)

मोगा(ग्रोवर): पंजाब में 4 फरवरी को हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव कमीशन द्वारा इस बार पंजाब के 35 विधानसभा हलकों में एक नया फार्मूला आजमाया जा रहा है। इसके तहत इन हलकों में वोटर को उसने अपना वोट किस पार्टी को डाला है, देखने की सहूलियत मिलेगी। इस उद्देश्य के लिए चुनाव कमीशन ने ई.वी.एम्ज के साथ वी.वी.पैट मशीनें लगाने का फैसला किया है। पंजाब के 117 विधानसभा हलकों में से सिर्फ 35 हलकों में वी.वी.पैट मशीनें आजमाई जा रही हैं। 

कहां-कहां लगेंगी मशीनें
सूत्रों के अनुसार 22 जिलों के चुनाव हलकों के साथ-साथ वी.वी.पैट मशीनों का इस्तेमाल लंबी, जलालाबाद, मजीठा, पटियाला, लहरागागा हलके में किया जाएगा। इसकी पुष्टि करते हुए जिला चुनाव अधिकारी मोगा प्रवीण कुमार थिंद ने बताया कि विधानसभा हलका मोगा में ई.वी.एम. के साथ-साथ वी.वी.पैट मशीनें लगाई जा रही हैं। फिलहाल चुनाव कमीशन द्वारा वी.वी.पैट मशीनों का इस्तेमाल पंजाब के 22 जिला हैडक्वार्टरों के विधानसभा हलकों के अलावा 13 अतिसंवेदनशील हलकों में किया जा रहा है।