पंजाब का बजट पेश करने के बाद हरपाल चीमा की प्रैस कांफ्रेंस, कही ये बातें

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज पंजाब विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया। बजट पेश करने के बाद हरपाल चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस बीच, हरपाल चीमा ने कहा कि बजट में पंजाब के सभी वर्गों की समस्याओं को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मौजूदा हालात किसी से छिपे नहीं हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि पिछले समय दौरान सरकारों ने वित्तीय नासमझी का सबूत दिया है,  जिस कारण पंजाब आज कर्ज में डूबा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों दौरान सरकार ने एक बार भी कोशिश नहीं कि पंजाब की आर्थिकता को अपने पैरों पर खड़ा किए जाए। उन्होंने कहा कि हमने 3 महीनों के दौरान सिंकिग फंड में 1 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि हमारे इरादे साफ है और मान सरकार की सोच है कि पंजाब की आर्थिकता को फिर से उसी जगह लाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहला बजट है, जो जनता से पूछकर, जनता से सलाह करके पेश किया  गया है और हर वर्ग की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनका हल किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News