नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने चलाई सर्च मुहिम

Sunday, Jan 15, 2017 - 04:06 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर खुफिया तंत्र द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मद्देनजर पुलिस ने सी.आई.एस.एफ. के जवानों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में कई घंटे तक डॉग स्क्वॉयड की मदद से सर्च मुहिम चलाई। खुफिया तंत्र ने पंजाब पुलिस को जारी अपने अलर्ट में बताया था कि आगामी विधानसभा चुनावों में समाज विरोधी तत्व नशीले पदार्थों की तस्करी कर सकते हैं जिसको लेकर एस.एस.पी. अलका मीणा के आदेशों पर  डी.एस.पी. दलजीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में एस.एच.ओ. सिटी इंस्पैक्टर अमरनाथ, सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरजीत सिंह तथा पी.सी.आर. टीम के इंचार्ज इंस्पैक्टर किरपाल सिंह ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से सी.आई.एस.एफ. को साथ लेकर शहर के संवेदनशील मेहताबगढ़, सुंदर नगर व जेल रोड आदि में लंबे समय तक सर्च मुहिम चलाई। इस दौरान खोजी कुत्तों की मदद से घर-घर में सर्च तथा क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी भी ली गई।