पंजाब में नशे की मंडी बना यह जिला, पुलिस नहीं ले रही सख्त एक्शन
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 11:20 AM (IST)

फगवाड़ा: दोआबा में भौगोलिक दृष्टि से बेहद अहम माने जाते फगवाड़ा में नशे का कारोबार माफिया स्तर पर बेधड़क और खुलेआम होता रहा है और यह क्रम आज भी ज्यों का त्यों जारी है। ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही लेकिन सवाल यह है कि जितने बड़े स्तर पर पुलिस एक्शन होना चाहिए वह अभी भी नहीं हो रहा है। हैरानी जनक बात यह है कि फगवाड़ा में रहते हुए ड्रग तस्करों द्वारा बीते कई वर्षों से यहां पर करोड़ों रुपए की ड्रग मनी इकट्ठे कर अपने ड्रग्स आदि के काले कारोबार को फगवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में पूरा नेटवर्क तैयार कर चलाया जा रहा है और इनके द्वारा यह क्रम निरंतर जारी है।
इसकी ताजा मिसाल पुलिस द्वारा आज एक आरोपी ड्रग तस्कर संबंधी किए गए बड़े खुलासों जिसमें खुद पुलिस यह दावा कर रही है कि आरोपी ने बताया है कि वह बीते 7 से 8 वर्षों से यहां पर नशीली गोलियों का काला कारोबार कर रहा है और उसने इसी से एक करोड़ से ज्यादा की कथित ड्रग मनी अपने घर में रखी हुई है। इसी तर्ज पर यदि पुलिस थानों की फाइलों का रिकॉर्ड खंगाला जाए तो यहां करोड़ों रुपए के नशे की बड़ी खेप समय-समय पर बरामद होती रही है।
सच्चाई यह है कि पूर्व में यहां पर तो पुलिस थानों में बतौर मुखिया तैनात रहे कुछ बड़े पुलिस अधिकारी खुद ड्रग्स सहित अवैध शराब के काले कारोबार से जुड़े पाए गए हैं जिनको रंगे हाथों पुलिस के बड़े अफसरों द्वारा गिरफ्तार किया जाता रहा है। शहर में ड्रग्स के कारोबार की जड़ें कितनी गहरी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'उड़ता पंजाब' में फगवाड़ा का नाम ही प्रमुखता से लिया गया था। बड़ा सवाल यह है कि क्या पंजाब की भगवंत मान सरकार के राज में अब ऐसे ड्रग तस्करों के खिलाफ ठोस बड़ा एक्शन होगा या यह नशीले पदार्थों का काला धंधा इसी तरह चलता रहेगा?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल