बैंस के खिलाफ आज हड़ताल पर DC कार्यालय के कर्मचारी

Monday, Sep 09, 2019 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़ः डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को धमकाने, उनसे दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में थाना शहरी की पुलिस ने लोक इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस के विरुद्ध केस गत दिवस दर्ज किया है। बैंस के खिलाफ पंजाब भर में डी.सी. कार्यालय के कर्मचारी सोमवार को कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे।

वहीं, एस.डी.एम. जीरा नरिंदर धारीवाल को कार सहित दरिया में फैंकने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कर्मचारियों में नाराजगी है। उल्लेखनीय है कि विधायक बैंस के खिलाफ सिविल अस्पताल में डी.सी. गुरदासपुर विपुल उज्ज्वल की अध्यक्षता में 5 सितंबर को चल रही मीटिंग में जबरदस्ती कार्यालय में घुसने व डी.सी. से अभद्र शब्दावली बोलने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला एस.डी.एम. बटाला बलबीर राज सिंह के बयानों पर दर्ज हुआ है। वहीं, बैंस ने दर्ज हुए मामले को डीसी द्वारा नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की खुन्नस बताया है।

swetha