70 दिन बीत जाने के बाद भी नोटबंदी की समस्या बकरार

Monday, Jan 16, 2017 - 04:08 PM (IST)

दिडबा मंडी(अजय): सरकार द्वारा नोटबंदी के तकरीबन 70 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों की मुश्किले कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही हैं। चाहे सरकार की तरफ से सप्ताह में 24 हजार रुपए ग्राहकों को देने की बात की जा रही है, परंतु यदि जमीनी हकीकत की बात करें तो लोगों को कैश बहुत ही कम मिल रहा है। बैंकों के आगे लोगों की भीड़ कम होनेे की बजाए बढ़ रही है। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग सुबह बैंक खुलने से पहले ही लाइनों में लग जाते हैं। दूसरी ओर बैंक के बाहर सही व्यवस्था न होने के कारण बैंक के अन्य कई तरह के जरूरी काम के लिए आने वाले ग्राहकों को भी भारी मुश्किले पेश आ रही हैं।  

बैंक के आगे लाइनों में लगे लोगों में बुजुर्गो की संख्या भी बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से नोटबंदी के लिए गए फैसले के कारण आम लोगों को अपने ही पैसे लेने के लिए बैंकों के बाहर लाइनों में लग कर धक्के खाने पड़ रहे हैं। यदि सरकार बैंकों को पूरा कैश मुहैया करवाए तो सप्ताह में 24 हजार एक बार लेकर बार -बार बैंक जाने की जरूरत ही न पड़े। दुखी हुए लोगों ने कहा कि यदि सरकार ने जल्दी इस समस्या की ओर ध्यान न दिया तो लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।