कोरोना को हराने के लिए दिन में दो बार जाप करती है 3 वर्षीय अमानत

Thursday, May 14, 2020 - 03:14 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया,सुमित,टीनूं): कोरोना महामारी में जहां सेहत विभाग मरीज़ों की देखभाल के लिए काम कर रहा है वही इस बीमारी से निजात पाने के लिए  प्रभावित लोग के पास परमात्मा का आसरा भी ले रहे है। ऐसी ही एक तस्वीर जलालाबाद के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल तीन वर्षीय अमानत अपनी और अपने परिवार की सलामती के लिए दिन में दो बार सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रही है। उधर इस बच्ची के जाप करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


जानकारी देते हुए अमानत के पिता हरदीप सिंह ने बताया कि नांदेड़ साहिब से वापिस आने के बाद उनके कोरोना वायरस टेस्ट होने थे और जब उनके परिवार रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हम बहुत ज़्यादा घबरा गए कि अब हमारा क्या बनेगा परन्तु दूसरों को देख कर हौसला बढ़ाने में मदद मिली और अब वाहेगुरु पर फ़ैसला छोड़ा है। उसने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसकी तीन वर्षीय बच्ची के मन में अचानक पाठ करने की बात आई और उसने हमसे कहा कि मैं ईश्वर से  अरदास करूंगी  और ईश्वर हमें ज़रूर जल्दी घर भेजेगा। जिसके चलते अमानत अब पिछले तीन दिनों से दिन में दो बार लगातार जाप कर रही है। 

Edited By

Tania pathak