युवाओं ने उठाया बावड़ियों के संरक्षण का जिम्मा, 3 बावड़ियों का किया जीर्णोद्वार

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 08:46 PM (IST)

जल संरक्षण की दिशा में अच्छी पहल करते हुए ऐतिहासिक शहर नाहन के कुछ युवाओं ने एक उदाहरण पेश किया है इन युवाओं ने शहर की पौराणिक बावड़ियो के जीर्णोद्धार का जिम्मा संभाला है। ऐतिहासिक शहर नाहन बावड़ियो के लिए भी जाना जाता है और यहां प्राचीन समय की कई बावड़ियां मौजूद है मगर मौजूदा समय में इनकी हालत सही नहीं है ऐसे में इन बावड़ियो के जीर्णोद्धार के लिए शहर के नोनी के बाग के दर्जनों युवा आगे आए है। 

युवाओं के इस समूह ने बावड़ियो की सफाई की योजना बनाई और अभी तक ये सभी युवा 3 बड़ी प्राचीन बावड़ियो  की सफाई कर चुके है। युवाओं ने बताया कि यह बावड़ियां पिछले लंबे समय से खस्ताहाल में है और अपना अस्तित्व खोती जा रही है ऐसे में इन्हें दोबारा जीवित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है ताकि लोगों को इन बावड़ीयो से शुद्ध पेयजल मिल सके और यह अपने पहले के स्वरूप में आ सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News