यूनस खान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, महिला का दस्तावेजों से भरा बैग किया वापस

Saturday, Mar 13, 2021 - 09:48 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश देवभूमि है औऱ यहाँ के लोग भी भोले भाले और ईमानदार है।सैंकड़ों ऐसे मौके है जब लोगो ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इसी कड़ी मे भुंतर में ऑटो रिक्शा चालक युनस खान के नाम एक बार फिर जिला कुल्लू का नाम ईमानदारी की मिसाल पेश कर रोशन किया है। 11 मार्च को शाम साढ़े छह बजे जब ऑटो चालक यूनस कुल्लू सवारी छोड़कर वापिस आ रहे थे तो नेचर पार्क मौहल में उन्होंने शमशी निवासी सुनीता बोध , को उनके घर तक छोड़ा। शीतल बोध जरूरी दस्तावेजों से भरे बैग को ऑटो में ही भूल गई और उसके बाद उन्होंने भुंतर ऑटो यूनियन के प्रधान प्रेमवर्धन को इसकी जानकारी दी। प्रेमवर्धन ने भी सभी ऑटो चालकों को सूचित किया कि कोई महिला ऑटो में अपना बैग भूल गई है औऱ अगर किसी के पास यह बैग है तो इसकी जानकारी दे। जिसके बाद ऑटोरिक्शा चालक यूनस खान ने प्रधान को जानकारी दी तुंरत शमशी की सुनीता बोध के घर पहुंच कर उनको बैग लौटा दिया।

News Editor

Dishant Kumar