PICS: आपके पास भी है ऐसा 500 का नोट तो होगी मुश्किल

Wednesday, Jan 25, 2017 - 02:58 PM (IST)

मंडी(नीरज कुमार): अगर आप के पास 500 का नया नोट है तो यह बात जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि 500 का नोट बारिश में भीगने से खराब हो रहा है जिसका खामियाजा नोट धारक को भुगतना पड़ सकता है। बड़ी बात तो यह है कि ऐसे नोट बैंक के अधिकारी और कैशियर भी लेने से मना कर रहे है जिस कारण लोगों के लिए नए नोट आफत बन गए हैं। 500 रुपए के नए नोट को अगर गलती से भी पानी लग गया तो उसकी प्रिंटिंग मिट जाती है जिस कारण नोट की वैल्यू जीरो हो जा रही है। मामला मंडी जिला के चैलचौक का है। जिला के निवासी विकास कुमार व भूपेंद्र कुमार ने कहा कि गलती से उनकी जेबों में रखे नए 500 रुपए के नोट गीले हो गए जिस कारण उनकी प्रिंटिंग मिट गई। जब वे बैंक में पैसों को जमा करने के लिए गए तो बैंक ने उन नोटों को लेने से साफ मना कर दिया। विकास कुमार और भूपेंद्र कुमार ने कहा कि वे अपने बारिश से खराब नोटों को लेकर चैलचौक स्थित पंजाब नैशनल बैंक, स्टेट बैंक, नेरचौक स्थित पंजाब नैशनल बैंक की चैस्ट ब्रांच, बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक की सभी शाखाओं में गए मगर किसी भी बैंक ने इन नोटों को नहीं लिया। लोगों ने कहा कि नोट उन्होंने खुद नहीं बनाए हैं।  


पानी में भीगने के कारण खराब हो रही नए नोटों की प्रिंटिंग
ऐसा ही एक मामला मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगते मझवाड़ गांव का सामने आया है। यहां के स्थानीय निवासी सतीश कुमार का 500 रुपए का बारिश में भीगने से खराब हो गया है जो बैंक में भी नहीं चल रहा है। सतीश कुमार ने बताया कि बीते दिनों बारिश में भीगने के कारण उनके पास 500 रुपए के नोट का सामने वाला भाग धुल गया जबकि नोट की बैक साइड बिल्लकुल सही है। अब नोट का कलर जाने की वजह से इस नोट को कोई भी लेने से इंकार कर रहा है जिससे सतीश कुमार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सतीश कुमार ने बताया कि अब 500 के इस नए नोट को जो न कही से कटा, फटा या राइटिंग वाला नहीं है बैंक भी लेने से इंकार कर रहा है। सतीश कुमार ने मांग की है कि जिन नोटों का बारिश से रंग धुल रहा है ऐसे नोटों को बैको को लेना चाहिए या बैंकों को इस परेशानी से आरबीआई को अवगत करवाने चाहिये ताकि आम जनता को परेशानी न हो।