जब गरीबों पर मंडराया खाने का संकट तो सरकारी योजना ने दिया सहारा, लोगों ने किया सरकार का धन्यवाद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 08:54 PM (IST)

देश में कोरोना की दूसरी लहर आम लोगों पर कहर बनकर टूटी है.... जहां कोरोना ने लाखों लोगों को अपने आगोश में ले लिया.. तो वहीं करोड़ों लोगों का रोजगार छीन लीया.. ऐसे समय में लोगों के पास ना तो खाने के लिए पैसे थे... और ना ही रोजगार मिलने की संभावना... ऊपर से महंगाई की मार लोगों पर बेतहाशा पड़ रही थी.. ऐसी मुश्किल घड़ी में लोगों के सामने जो सबसे बड़ा संकट था वो था अनन का संकट, पेट भरने का संकट और अपने बच्चों को पालने का संकट... लोग इस दुख की गर्दिश में जाने ही वाले थे की सरकारी फरमान उनके लिए वरदान बनकर आया..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News