पानी के टैंकों में फिर सामने आई जहर मिलाने की वारदात, दहशत में लोग
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 09:57 AM (IST)

नाहन/पांवटा साहिब: पानी के टैंकों में जहर मिलाने का सिलसिला जारी है। इस बार हिमाचल के पांवटा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पानी में जहर घोल कर मारने की साजिश का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा ब्लाक के टोका नगला में गांव में एक निजी भवन के टैंक में जहरीला पदार्थ घोलने की साजिश की शिकायत मिलने के बाद पांवटा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए और सुरक्षा की दृष्टि से टैंक को खाली करवा दिया। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। पुष्टि करते हुए अतिरिक्त थाना प्रभारी पांवटा दौलत ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टोका नगला निवासी नासिर अली पुत्र शरीफ अहमद पुत्र नूर मोहम्मद के घर पर रखी पानी की टंकी में रात के समय किसी ने दवाई डाल दी। घर के लोग जब सुबह उठे और घर में छोटी लड़की बाथरूम में नहाने लगी तो पानी में दुर्गंध थी।
लड़की ने नहाने से पहले ही पानी बंद कर दिया और परिजनों को जानकारी दी। परिवार वालों को पानी में जहरीला पदार्थ मिलाए होने का शक हुआ। लिहाजा, परिवार के मुखिया शरीफ मोहम्मद ने पंचायत प्रधान शरवण सिंह को इसकी जानकारी दी। उन्होंने मौके का दौरा किया। शिकायत में बताया कि अज्ञात लोगों ने उसके घर पर बने पेयजल टैंक में जहरीला पदार्थ घोला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी गांव में ऐसी घटना हो चुकी है। गांव में जहर डालने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी टोका गांव के मोहम्मद इकबाल के घर में पशु चारे में जहर मिलाया गया था। पिछले वर्ष हुई इस घटना में दो गाय की मौत हुई थी।