पूर्व CM वीरभद्र ने बताया ''देवभूमि'' में मिली हार का कारण

Monday, Dec 18, 2017 - 05:52 PM (IST)

शिमलाः हिमाचल में कांग्रेस को मिली हार की जिम्मेवारी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खुद ली है। उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेवारी में खुद लेता हूं। मैं मुख्यमंत्री था तो हार की जिम्मेवारी कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ मेरी भी बनती है। 

वीरभद्र ने देवभूमि में मिली हार का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि संसाधनों की कमी के चलते कांग्रेस को हार का सामना करना है और आला नेताओं की कमी भी खली। उन्होंने कहा कि जनता की मर्जी है ये जनता का फैसला है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद थी कि हमारी पार्टी फिर सत्ता में आएगी क्योंकि हमने प्रदेश में बहुत विकास किया था, लेकिन यह जनता की मर्जी है, जनता का फैसला है  आैर हम उसका स्वागत करते है।

धूमल को हराने वाले राणा को दी बधाई
पूर्व सीएम ने बीजेपी पार्टी को उनकी जीत पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेता राजिंद्र राणा को बधाई दी जिन्होंने प्रेम कुमार धूमल को हराकर सुजानपुर की सीट पर कब्जा किया। बता दें कि सुजानपुर की सीट पर धूमल को हराने वाले राणा ने 21,492 वोट हासिल कर सीट पर कब्जा किया। वहीं वीरभद्र ने अर्की से 6,024 वोटों से जीत दर्ज की।