सड़कों कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचे विपिन सिंह परमार, कहा हर गांव को सड़क से जोड़ना प्राथमिकता
punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 09:21 PM (IST)
विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलाह हलके के हर गांव को सड़क से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुलाह की विभिन्न सड़कों के निर्माण और सुधार कार्य पर लगभग 35 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे है। विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार को ग्राम पंचायत भड़गवार में 5 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सरवा, कनालपट्ट, रुमेहड़, भवारना, भाटी, समलैना सड़क का भूमि पूजन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरवा, कनालपट्ट, रुमेहड़, भवारना, भाटी, समलैना सड़क मार्ग 5 पंचायतों के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से हजारों लोगों को लाभ होगा और भवारना बाजार की दूरी भी कम होने से लोगों के समय और पैसे की बचत होगी।