तारकोल प्लांट बनने को लेकर ग्रामीण चिंतित, पर्यावरण को नुकसान की जताई आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 08:37 PM (IST)

जिला कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत तलाड़ा के स्पांग्नी में लग रहे तारकोल प्लांट का विरोध होना शुरू हो गया है। वहीं पंचायत प्रतिनिधि भी इस प्लांट को लगाने के विरोध में है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में स्थित एडीएम कार्यालय में तलाड़ा पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम कुल्लू एसके पराशर से मांग की है की तुरंत प्रभाव से तारकोल प्लांट को वहां से हटाया जाए,.जिसको लेकर उन्होने शिकायत पत्र भी सौंपा।

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि स्पांग्नी में तारकोल प्लांट बिना किसी पंचायत की अनुमति के लगाया जा रहा है जो गलत है। पंचायत के प्रधान का कहना है कि पंचायत के पास ना तो तारकोल प्लांट लगाने के लिए कोई आवेदन आया है और ना ही कोई स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने कहा की स्पांग्नी में तारकोल प्लांट लगने से पंचायत काफी प्रभावित होगी। उपप्रधान सुभाष ठाकुर का कहना है कि पहले ही पंचायत पार्वती परियोजना से प्रभावित है और परियोजना के कारण भी पंचायत को पर्यावरण के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। अब अगर यह तारकोल प्लांट लगता है तो इस से उठने वाले प्रदूषण से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News