प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र के विरोध में उतरे ग्रामीण, राजेंद्र राणा ने सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 09:06 PM (IST)
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के मति टीहरा पंचायत के खस गांव के पास प्रतावित कूड़ा संयंत्र के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा की अगुआई में उपायुक्त हमीरपुर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कूड़ा संयंत्र से होने वाले प्रदुषण से गांव वालों को होने वाली परेशानियों को उपायुक्त से सांझा के किया। ग्रामीणों ने कहा कि जो कूड़ा सयंत्र बनाया जाना है वहां पर काफी संख्या में रिहायशी मकान है। कूड़ा सयंत्र से आने वाले दिनों में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।