'रन फॉर यूनिटी': पहाड़ों की रानी में खूब दौड़े लोग, शाह ने दिखाई हरी झंडी

Tuesday, Oct 31, 2017 - 03:22 PM (IST)

शिमला (राजीव): आज देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान शिमला में भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया।


शिमला के चौड़ा मैदान में शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया।


यह दौड़ चौड़ा मैदान से लेकर शिमला सीटीओ तक की गई। यह दौड़ वल्लभ भाई पटेल की याद पर निकाली गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने दौड़ में भाग लिया।



इसलिए मनाया जा रहा है एकता दिवस
हर बार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती मनाई जाती है। इस जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित करने के लिए मनाया जाता है। आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है।