सिरमौर जिले में वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी रफ्तार, ग्रामीण लोग ज्यादा लगवा रहे वैक्सीन

Monday, Apr 19, 2021 - 09:31 PM (IST)

जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेज किया हैं । विभाग ने प्रतिदिन करीब अढाई हजार लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा हैं। ताकि तय लक्ष्य के मुताबिक़ जिला सिरमौर की कुल आबादी का 23 प्रतिशत लोगों को कवर किया जा सकें। मीडिया से रूबरू होते हुए सीएमओ डॉ के.के पराशर ने बताया कि जिला सिरमौर की कुल आबादी का 23 प्रतिशत तय लक्ष्य कवर करने के लिए रोजाना करीब अढाई हजार लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा हैं । जिसके लिए जिला सिरमौर में बाकयदा 90 वैक्सीनेशन केंद्र भी स्थापित किए गए हैं । उन्होंने कहा कि विभाग का ज्यादा फोक्स 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर हैं। जिन्हें वेक्सीन देने के लिए विभाग कार्य कर रहा हैं ।

गौरतलब है की अभी तक जिला के 61319 हजार लोगों को फस्ट डोज और 10614 लोगो को दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं । साथ ही अभी तक जिला में 71933 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका हैं । जिला में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज्यादा आगे आ रहे है।

News Editor

Dishant Kumar