मजदूर का अनोखा जुगाड़,150रूपये में बनाया Wi-fi ,ब्लूटुथ डिवाइस, किसी भी Mobile से होता है कनेक्ट

Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:29 PM (IST)

हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के गांव सेउ के एक परिवार ने तीन तरह की वेराइटी के सेब का उत्पादन करके मिसाल कायम की है और अपनी जमीन पर तैयार किए सेबों से लाखों रूपये का उत्पादन भी कर रहे है। शौकीय तौर पर शुरू किए गए व्यवसाय से आज एक सीजन में तीन सौ से ज्यादा सेब के पौधों से मुनाफा कमा रहे है। उपरी पहाड़ांे की तर्ज पर सेउ गांव में शुरू किए गए सेब के पौधों की सही ढंग से देखरेख करके आज के समय में हमीरपुर जिला में सेब के सबसे ज्यादा पौधों का बागीचा लगाने में भी नाम कमाया है। वहीं सेब उत्पादन की बात करें तो 2015 से शुरू हुए कारोबार में बीत वर्ष भी सेब की फसल से दो से तीन लाख रूपये कमाए है और इस साल भी बीस क्विंटल सेब का उत्पादन होने की उम्मीद है। गर्म वातावरण होने के बाजवूद इतनी बडी मात्रा में तीन तरह की बेराइटी के सेब उत्पादन की आसपास के  लोग भी प्रंशसा कर रहे है।

News Editor

Rahul Rana