RAKESH TIKAIT के साथ बहस करने वाले विक्की चौहान का यू-टर्न, कहा हुई थी MISUNDERSTANDING
punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 09:11 PM (IST)
राकेश टिकैत के साथ बदतमीज़ी करने वाले युवक विक्की चौहान ने सार्वजनिक रूप में माँगी माफ़ी। जो जोश उस दिन विक्की चौहान में दिखाया था वह जोश आज पूर्ण रूप से ठंडा नज़र आया। विक्की चौहान जो राकेश टिकैत के आने पर उनकी गाड़ी तोड़ने की बात कर रहा था। जिसने यह भी कहा था कि ,यह दिल्ली नहीं है यहाँ यह नारे बाजी नहीं चलेगी। उस विक्की चौहान ने आज बयान जारी कर कहा कि अगर राकेश टिकैत आएँगे तो वह उनका भव्य स्वागत करेंगे ।