लाहौल स्पीति: बर्फबारी में फंसे जर्मन दंपति के लिए फरिश्ता बनी वायुसेना (PICS)

Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:53 PM (IST)

कुल्लू: वायु सेना के जांबाज पायलटों ने असाधारण कौशल का परिचय देते हुए हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के पिंगडोंम लॉ में बर्फबारी के कारण फंसे जर्मन दंपति को बचाने में सफलता हासिल की है। जर्मन दंपति पिंगडोंम लॉ क्षेत्र में पिछले सप्ताह ट्रैकिंग के लिए गया था और उन्होंने वहां अपना टेंट लगा रखा था। ये दोनों अचानक आए बफीर्ले तूफान में फंस गए। दो दिन तक लगातार बर्फबारी के कारण ये टेंट से बाहर नहीं निकल सके और इनका टेंट बर्फबारी की चपेट में आ गया। जब इनके पास खाने-पीने का सामान खत्म हो गया तो इन्होंने सोमवार को अपने व्यक्तिगत बचाव बेकन की सहायता से मदद मांगी। 


क्षेत्रीय समन्वय कक्ष ने यह संदेश मिलने के बाद इसे वायु सेना की पश्चिमी कमान को भेजा। पश्चिमी कमान ने सियाचिन पायनियर हेलिकॉप्टर यूनिट को इस मिशन की जिम्मेदारी सौंपी। खराब मौसम होने के कारण हेलिकॉप्टर शाम को उड़ान नहीं भर सका और यह तय हुआ कि हेलिकॉप्टर मंगलवार सुबह छह बजे उड़ान भरेगा। विंग कमांडर डे और विंग कमांडर प्रधान ने दो हेलिकॉप्टरों में उड़ान भरी। पहले तो उन्हें जिस क्षेत्र से बेकन का संकेत मिला था वहां कुछ नहीं दिखाई दिया, लेकिन नजदीक जाने पर इन्हें बर्फ में एक उभरा हुआ हिस्सा और उस पर टेंट का कपड़ा हिलता हुआ दिखाई दिया। यह क्षेत्र समतल नहीं था और ऐसे में हेलिकॉप्टर को उतारना आसान नहीं था। इसलिए पहले हेलिकॉप्टर को काफी नीचे लाया गया और फिर सह पायलटों ने खुद नीचे उतरकर जर्मन नागरिकों को उठाकर हेलिकॉप्टर में चढ़ाया। इनमें से एक का पैर बर्फ के कारण गलना शुरू हो गया था। इन दोनों को लेह स्थित अस्पताल में लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। 

Ekta