पार्वती परियोजना की टनल का काम जारी, जल्द शुरू होगा बिजली उत्पादन

Saturday, Mar 20, 2021 - 07:47 PM (IST)

जिला कुल्लू के सैंज घाटी में पार्वती परियोजना के द्वारा बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। लेकिन हैड रेस टनल का कार्य पूरा ना होने के चलते अभी तक पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में जल्द से जल्द हैड रेस टनल को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ताकि पार्वती परियोजना 800 मेगावाट बिजली उत्पादन कर सके और देश के कई राज्यों को यह बिजली मिल सके। जिला कुल्लू के गड़सा घाटी के शिला गढ़ से भी टनल की खुदाई का कार्य लगातार जारी है तो वहीं मणिकरण घाटी के शिल्हा एडिट से भी रोजाना टनल की खुदाई की जा रही है। परियोजना प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शीला एडिट की ओर से 2100 मीटर की खुदाई शेष है जबकि गड़सा घाटी के शिलागढ़ से 1500 मीटर की खुदाई का कार्य शेष बचा हुआ है।

 

News Editor

Dishant Kumar