कोरोना कर्फ्यू: व्यापारियों की मांग, कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ा सरकार

Saturday, Jun 05, 2021 - 08:43 PM (IST)

व्यापारियों के भारी संघर्ष के बाद सोलन में बाज़ार तो खुल गए है |  व्यापारियों को आस थी कि बाज़ार खुलने से उनका व्यवसाय पटरी पर आ जाएगा और पहले की तरह उनका व्यवसाय चलना शुरू हो जाएगा|  लेकिन बाज़ारों से ग्राहकों की रौनक गायब नज़र आ रही है | जिसके चलते सोलन के व्यवसायी बेहद चिंतित है | व्यवसायिओं का मानना है कि गाँव के लोग बाज़ारों में नहीं आ पा रहे हैं |

जिसकी वजह से बाज़ारों में ग्राहकों की कमी है | वहीँ ऐसा भी देखा जा रहा है कि शहर और गाँव वासी कोरोना संक्रमण से बेहद डर गए हैं | जिसकी वजह से वह घरों से नहीं निकल रहे है,.. जिसके चलते व्यापारियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अगर वह आर्थिक व्यवस्था को ठीक करना चाहते हैं तो उन्हें ढील का समय बढ़ाना पड़ेगा ताकि गांववासी शहर आ कर अपनी खरीददारी कर सकें |

News Editor

Dishant Kumar