CORONA की रफ्तार हुई कम तो मनाली में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, खिले पर्यटन कारोबारियों के चेहरे

Sunday, Jul 04, 2021 - 05:41 PM (IST)

देशभर के विभिन्न राज्यों में बढ़ने लगी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अब सैलानियों ने भी पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो शुक्रवार और शनिवार शाम तक करीब 5000 पर्यटक वाहनों ने मनाली में अपनी दस्तक दी।

तो वहीं शनिवार सुबह से ही सैलानियों के वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अठखेलियां करते हुए नजर आए। जिला कुल्लू में वीकेंड पर अब पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वही, मनाली आने वाले पर्यटकों के वाहनों की भी जगह जगह कतार लगी रही और पुलिस के जवान भी ट्रैफिक को खोलने में मुस्तैद रहे। हालांकि कुल्लू मनाली में पहले पर्यटक मई और जून माह में अपनी दस्तक देते थे और एक जुलाई से पर्यटन स्थल खाली होना शुरू हो जाते थे।

लेकिन अब की बार जुलाई माह में भी मनाली के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से भरे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश में सैलानियों के आने की राहत मिलते ही यहां हजारों वाहन पहुंच रहे हैं। मनाली में वाहनों की भी शनिवार को लंबी कतार लगी रही और सोलंगनाला में भी दर्जनों टैक्सियों में पर्यटक पहुंचे।

News Editor

Dishant Kumar