TREE HOUSE का आनंद उठाने के लिए उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम

Sunday, Jul 25, 2021 - 02:39 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश घूमने आ रहे पर्यटक जहां अपनी छुट्टियों का मजा शांत जगह पर लेना चाहते हैं तो वही, शांति की तलाश के लिए पर्यटक अब ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने कच्चे लकड़ी के मकान व शांत बहते झरने पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं। अब पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने के लिए ट्री हाउस भी बनाए जा रहे हैं। पेड़ों पर बने ट्री हाउस  शहरों की चकाचौंध से जूझ रहे पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगे हैं। 

देवदार व कायल के ऊंचे पेड़ो पर ट्री -हाउस को लकड़ी से बनाया जाता है। इसमें बालकनी के साथ कमरा होता है। जिसमें पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। डिमांड के अनुसार पर्यटकों को खाना भी परोसा जाता है। ट्री-हाउस में प्रतिदिन का 4 हजार से 5 हजार रुपये किराया है। 

News Editor

Dishant Kumar