देवभूमि में सैलानियों के लिए यह खास तोहफा, इन होटलों में मिलेगी इतने % तक छूट

Thursday, Oct 27, 2016 - 12:17 PM (IST)

कुल्लू: विंटर सीजन में हिमाचल पर्यटन विकास निगम पर्यटकों को खास तोहफा दे रहा है। दरअसल निगम 16 नवंबर से सैलानियों को 50 फीसदी तक होटलों में छूट देगा।


निगम मनाली में 15 सितंबर से 15 नवंबर तक 20 प्रतिशत छूट दे रहा है। 16 नवंबर से सवा एक माह तक छूट के दायरे में प्रदेश के कुछ होटल नहीं आएंगे। जानकारी के मुताबिक विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मनाली में निगम 20 से 50 प्रतिशत छूट देगा। जम्मू-कश्मीर में बने हालात से देशी-विदेशी सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों को रिझाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने होटलों में छूट देने का ऐलान किया है। 


विंटर सीजन में सवा माह मिलेगी सुविधा, कुछ होटलों में इसका लाभ नहीं पर्यटन विकास निगम मनाली के एजीएम धीरज बाली और मार्केटिंग मैनेजर सीआर ठाकुर ने कहा कि निगम ने इस साल से होटलों के डिस्काउंट प्लान में बदलाव किया है। 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक यह सुविधा बंद होगी। खास बात यह है कि विंटर सीजन को देखते हुए 3 जनवरी से 31 मार्च तक फिर से छूट दी जाएगी। दिवाली के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग ने जोर पकड़ लिया है। मनाली के होटलों 40 से 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो गई है।