बालासुंदरी मां के दर्शन के लिए करना होगा प्रोटोकॉल का पालन, NO MASK NO ENTRY

Monday, Apr 12, 2021 - 09:23 PM (IST)

उत्तरी भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 13 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित हो रहे चैत्र नवरात्र  मेले को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर कोई रोक नहीं हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा तभी माता के दरबार में उनकी एंट्री होगी। इस दौरान जागरण, भंडारों व कीर्तन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि 13 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने के लिए कोई मनाही नहीं हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना आवश्यक होगा,.. 

News Editor

Dishant Kumar