बच्चों के लिए घातक कोरोना की तीसरी लहर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 30 बेडिड वार्ड बनाने की तैयारी

Sunday, May 23, 2021 - 09:25 PM (IST)

प्रदेश सरकार के आदेशों पर डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल काॅलेज एवं अस्प्ताल नाहन में कोविड की ‘थर्ड वेव’ की संभावना के दृष्टिगत बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस  30 बैडिड वार्ड तैयार किया जा रहा है।  यह वार्ड शिुशओं के लिए सभी आवश्यक उपचार सुविधाएं जैसे वैंटिलेटर, आक्सीजन सप्लाई व अन्य मैडिकल उपकरणों से लैस होगा। मेडिकल कॉलेज नहान के मेडिकल सुपरीटेंडेंट श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना की थर्ड वेव बच्चो के लिए घातक बताई जा रही है इस संभावना को देखते हुए बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे इस वार्ड मे ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई जा रही है  वार्ड के सभी बेड पर आईसीयू मॉनिटर स्थापित किए जाएंगे । वार्ड में बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले वेंटीलेटर भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं।

News Editor

Dishant Kumar