फिर पाकिस्तान जाकर झप्पी-पप्पी करने को आतुर सिद्धू

Saturday, Oct 13, 2018 - 11:36 AM (IST)

सोलन : पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर पाकिस्तान की तारीफ की है। दरअसल, उनका यह पाकिस्तान प्रेम कसौली में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान देखने को मिला। कसौली लिटरेचर फेस्टिवल के पहले सत्र में चर्चा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान की अपनी यात्रा को दक्षिण भारत की यात्रा से बेहतर करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले लगाने पर उन्हें कोई खेद नहीं है। यह कोई राफेल डील की तरह षड्यंत्र नहीं था। उन्होंने खुशवंत सिंह लिट फेस्ट में चर्चा के दौरान एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पाकिस्तान गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने को तैयार है। जब उन्हें आर्मी चीफ ने यह जानकारी दी तो उन्होंने उन्हें गले लगा लिया।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि सकारात्मक संकेत मिलेंगे तो वह झप्पी क्या, पप्पी भी लेंगे। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद पंजाब अब पंजाब नहीं रहा है। पंजाब 5 दरिया से बना है, लेकिन 2 दरिया पाकिस्तान में हैं। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग गोलीकांड को अगले वर्ष शताब्दी होने वाली है, लेकिन गोलीकांड में हुए शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार पंजाब सरकार को अनुमति नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत ही हर समस्या का हल है। भारत-पाकिस्तान को बातचीत जारी रखनी चाहिए। उन्होंने भारत-पाकिस्तान पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों को शायराना अंदाज में कहा कि ‘सरकार ताउम्र यही काम करती रही, धूल उसके चेहरे पर थी और आईना साफ करती रही’। 

kirti