हिमाचल में मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी...

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 08:38 PM (IST)

जिला कुल्लू में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल लिया है। शनिवार दोपहर बाद अचानक आसमान काले बादलों से घिर गिर गया और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं जिला लाहौल स्पीति के बात करें तो लाहौल घाटी में एक बार फिर से बर्फबारी व बारिश शुरू हो गई है। जिसके चलते सड़कों पर वाहनों के फिसलने का खतरा भी बढ़ गया है। इसके अलावा मनाली लेह मार्ग एक बार फिर से बर्फबारी के चलते बंद हो गया है। वही लाहौल स्पीति पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहनों को केलांग से आगे नहीं भेजा जा रहा है। बीते दिनों भी बर्फबारी के चलते दर्जनों वाहन व लोग यहां फंस गए थे,

जिन्हें बीआरओ लाहौल प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया था। बीआरओ की मशीनरी बारालाचा दर्रे को बहाल करने में जुटी हुई थी कि तभी अचानक एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते सड़क मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है। जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां भी बारिश के चलते तापमान में कमी आई है और लोग एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए हैं। वहीं तेज बारिश के चलते फलदार पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा का कहना है कि बर्फबारी को देखते हुए लाहौल घाटी में शनिवार को निगम की बस सेवा बंद रखी गई है। वहीं किसी भी वाहन को केलांग  से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जैसे ही मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल होता है तो दारचा में फंसे हुए ट्रकों को एक बार फिर से लेह के लिए रवाना कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News