मंत्री महेंद्र सिंह के बयान को लेकर बवाल जारी, अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 09:02 PM (IST)
जल शक्ति व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर शिक्षकों पर टिप्पणी कर बुरी तरह से घिर चुके हैं, पूरे प्रदेश भर में शिक्षक संघ ने मंत्री महेंद्र सिंह के बयान पर रोष व्यक्त किया है।मंगलवार को बल्लभ कॉलेज में हिमाचल राजकीय महाविद्यालय पर अध्यापक संघ ने काले बिल्ले लगाकर ठाकुर महेंद्र सिंह के बयान पर रोष व्यक्त किया।
अध्यापक संघ का कहना है कि पूरे प्रदेश में सभी अध्यापक कोरोना काल के दौरान से सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं बावजूद इसके उन्हें इस तरह के शब्द कहना उचित नहीं है।