बारिश ने फिर बढ़ाई विभाग की चिंता, लोगों से नदी नालों के पास ना जाने की अपिल

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 08:43 PM (IST)

सिरमौर जिला में देर रात से बारिश का क्रम लगातार जारी है बारिश के कारण जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं वहीं कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है।

लगातार हो रही बारिश के बीच सिरमौर जिला उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों को अलर्ट पर रहने की रहने के निर्देश जारी किए है। मीडिया से बात करते हुए जिला उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला के सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि बारिश के कारण यदि कहीं भी भूस्खलन होता है तो वहां तुरंत पुलिस व होमगार्ड के जवान नियुक्त जाए ताकि यातायात को बहाल करने के साथ-साथ राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News