कोरोना काल में गुजरों की आजीविका भी पड़ी खतरे में , दूध बेचना हो रहा मुश्किल

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 08:20 PM (IST)

कोरोनाकाल के चलते बन्द पड़े बाजारों से घुमन्तू भैंसपालक गुज्जरों को भी नुक्सान झेलना पड़ रहा है।गुज्जरों के अनुसार बाजारों में चहल -पहल रहने से पहले जहां वह अपना हजारों लीटर दूध प्रतिदिन बाजार में बेच दिया करते थे तो वहीं कोरोना कर्फ्यू के चलते अब इस हजारों लीटर दूध की खपत करना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।गुज्जरों की माने तो मजबूरी में अब इस दूध को उन्हें अपने पशुओं को ही पिलाना पड़ रहा है।गुज्जरों का कहना है कि दूध बेचना ही उनका एकमात्र रोजगार है जिसपर भी अब संकट के बादल मंडराने लगे है। घुमन्तू गुज्जर कहते हैं कि कोरोना कर्फ्यू के चलते बाजार में पसरे इस सन्नाटे ने उनकी रोजी रोटी को भी प्रभावित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Recommended News

Related News