हिमाचल में नाबालिग के बलात्कार और हत्या का मामला CBI को

Saturday, Jul 22, 2017 - 09:15 PM (IST)

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के एक मामले को उच्च न्यायालय के आदेश पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है जिसने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले के एक अभियुक्त की रहस्यमयी परिस्थितियों में हिरासत में मौत के मामले की जांच भी सीबीआई को दी गई है।

जांच एजैंसी के अनुसार यह नाबालिग लडकी गत 5 जुलाई को स्कूल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। उसका शव अगले दिन सुबह निकट के जंगल से बरामद किया गया। लडकी के पिता की शिकायत पर शिमला जिले के कोटखाई थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक की पुलिस हिरासत में रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई। सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है जिसमें एक पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एक उपाधीक्षक शामिल है। दल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।