ऑटो चालकों की मनमानी पर लगेगी लगाम, ऑटो यूनियन के दफ्तर में कर सकेंगे शिकायत

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 08:57 PM (IST)

जिला कुल्लू में टैक्सी व ऑटो चालकों को आपातकाल स्थिति में चलने की अनुमति सरकार के द्वारा दी गई है। तो वहीं अब कुल्लू में पुलिस के जवान भी शहरों में दौड़ रहे है और ऑटो व टैक्सी चालकों से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं आवश्यक कार्य से जा रहे आटो चालकों को ही आगे जाने की अनुमति भी दी जा रही है। वहीं कुछ लोगों के द्वारा ऑटो व टैक्सी चालकों के द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसके चलते ऑटो यूनियन ने भी आम जनता से आग्रह किया है कि अगर कोई भी ऑटो चालक जनता से अधिक किराया लेता है। तो इसकी शिकायत ऑटो यूनियन कार्यालय या आरटीओ कार्यालय में की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News