जिला में एंबुलेंस कमी को जल्द पूरा करेगा प्रशासन, उपायुक्त ने दिया आश्वासन

Saturday, May 01, 2021 - 07:35 PM (IST)

सोलन में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं अब बौनी साबित होने लगी है | जिसके लिए अब सोलन प्रशासन सीमित साधनों में बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है | व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त सोलन के सी चमन ने अधिकारियों के साथ बैठक की | बैठक में एम्बुलेंस और होम आइसोलेशन व्यवस्था को किस तरह बेहतर किया जा सकता है इसको लेकर विस्तार से चर्चा की

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने माना है कि जिला में एम्बुलेंस की कमी आ रही है लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर वह एम्बुलेंस की कमी को पूरा करने जा रहे है| जिसकी वजह से रोगियों को आने जाने के लिए किसी भी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा|

News Editor

Dishant Kumar