प्रशासन ने शाम आठ बजे तक मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को खोलने का फैसला किया

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 05:45 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में ब्यास नदी का जलस्तर तो घट गया है लेकिन मौसम का खतरा अभी भी बरकरार है। अगर आप मनाली में फंसे हुए हैं और मंडी-चंडीगढ़ की तरफ आ नहीं पा रहे हैं तो जल्दी निकलिए प्रशासन ने शाम आठ बजे तक मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को खोलने का फैसला किया है।  फैसला तुरंत प्रभाव से  लागू हो गया  है और  इस रुट पर ट्रैफिक  खोल दी गयी है।  लेकिन यदि आप चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं तो रात को मंडी से किरतपुर साहिब वाया बिलासपुर सफर न करें। बेहतर होगा रात मंडी में रूककर कल सुबह  सफर करें।

PunjabKesari
बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण और पंडोह डैम के गेट खोले जाने के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में भारी ईजाफा हो गया था और नदी के पानी ने जमकर तांडव किया था। कईयों के घरों में पानी घुस गया था और नदी किनारे पार्क किए गए वाहन इसके तेज बहाव में बह ग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News